कौशाम्बी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिराथू में अधीक्षक डॉ.अरुण तिवारी के नेतृत्व में डॉ. आशीष कुमार (सर्जन), स्टॉफ नर्स गीता देवी एवं फार्मासिस्ट अजय सिंह की टीम द्वारा 02 मरीजों का पहली बार HYSTERECTOMY का (सम्पूर्ण बच्चेदानी का ऑपरेशन) सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिराथू में मरीज-रमई देवी पत्नी राजू, उम्र 40 वर्ष,निवासी फरीजायस का पुरवा, कोखराज तथा सुनीता देवी पत्नी वीरन सिंह निवासी अटसराय का पहली बार HYSTERECTOMY (सम्पूर्ण बच्चेदानी का ऑपरेशन) का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया