कौशाम्बी।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने 9 जून 2025 को रात के समय जिला अस्पताल मंझनपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति, प्रसूताओं के भुगतान रजिस्टर, एमरजेन्सी कक्ष, प्रसव कक्ष समेत अन्य कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला अस्पताल मंझनपुर में उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की, जिसमें मरीजों ने अस्पताल की सुविधाओं और उपचार की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल स्टॉफ और डॉक्टरों को निर्देशित किया कि वे मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें अच्छे इलाज की सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के एमसीपी कार्ड बनाए जाने के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज में निरीक्षण के दौरान, प्रसव कक्ष में कोई प्रसूता महिला नहीं थी। उन्होंने प्रसव कक्ष और अन्य कक्षों में साफ-सफाई के स्तर को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ नर्स को निर्देशित किया कि प्रसूता महिलाओं को 48 घंटों तक अस्पताल में रखा जाए और उनका भुगतान समय पर किया जाए।
रिपोर्ट: कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया


