कौशाम्बी। जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह के नेतृत्व में थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा कस्बा मंझनपुर के भीड़-भाड़ एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। साथ ही क्षेत्र में मौजूद दुकानदारों से संवाद स्थापित कर सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और सहयोग की अपील की।
पैदल गश्त का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, अपराध पर अंकुश लगाना तथा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना है। कौशाम्बी पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया