कौशाम्बी। परिवार परामर्श केंद्र, जनपद कौशांबी में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के निर्देशन में पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु परामर्श सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा कुल 07 मामलों की काउंसलिंग की गई।
काउंसलिंग के दौरान एक मामला सफलतापूर्वक सुलझाया गया, जिसमें पति-पत्नी व उनके परिजनों की आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया। परामर्श टीम द्वारा दोनों पक्षों को पारिवारिक जीवन के महत्व, जिम्मेदारियों व परस्पर विश्वास पर विस्तार से समझाया गया।
दोनों पक्षों ने बताया कि अब उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है और वे अपनी स्वेच्छा से पुनः साथ जीवन यापन करना चाहते हैं। इस पर परिवार परामर्श केंद्र की पहल से दोनों का आपसी सुलह समझौता कराया गया।
दोनों ने यह भी कहा कि वे अब एक-दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा उन्हें सलाह दी गई कि वे अपने बड़ों का सम्मान करते हुए अपने वैवाहिक जीवन की एक नई और सकारात्मक शुरुआत करें।
रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया