आपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर पालिका परिषद भरवारी मे निकाली गयी तिरंगा यात्रा

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

 कौशाम्बी :- ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद भरवारी मे तिरंगा यात्रा निकाली गई l तिरंगा यात्राओं का उद्देश्य भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन करना और देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करना है।

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि  इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य न केवल इस अभियान की सफलता को जनता तक पहुंचाना था,बल्कि लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रज्वलित करना भी है,तिरंगा यात्रा ज़ो राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है,यह न केवल देशभक्ति को बढ़ावा देती है बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करती है लोगो मे यह भावना जागृत करना है कि देश की आन बान शान की रक्षा करना हम सब का परम कर्तव्य है l

उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी थी, इसके जवाब में भारतीय सेना ने 06,-7 मई की रात ऑपरेशन सिन्दूर के तहत दुश्मन देश पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की और दुश्मनों के 09 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, भारतीय सेना के जवानों ने अपनी वीरता और साहस का प्रदर्शन किया।

ज्ञात हो की इस दौरान तिरंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,कोऑपरेटिव चेयरमैन शिवमोहन मौर्य,जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर,निवर्तमान मीडिया प्रभारी मा.उपमुख्यमंत्री भोलेशंकर कुशवाहा,कोषाध्यक्ष अशोक केसरवानी,ज्योति केसरवानी,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र केसरवानी,मण्डल अध्यक्ष रामप्रकाश पटेल,सुषमा साहू,मण्डल अध्यक्ष राजन सरोज सहित तमाम व्यापारी, अधिवक्ता,प्रबुद्धजन,नागरिक एवं कार्यकर्ता शामिल रहे l


रिपोर्ट :- कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top