सराय अकिल कौशाम्बी :-
नगर पंचायत सराय अकिल मे पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व भाजपा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के साहस को सम्मानित करने सहित सेना के वीर जवानों के शहादत के सम्मान में सरदार पटेल इंटर कालेज सराय अकिल से भब्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी यह तिरंगा यात्रा फकीराबाद चौराहा होते हुये सब्जी मंडी, चावल मंडी होते हुये राम लीला मैदान सराय अकिल मे समाप्त हुईं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीण ने अपने हाथों में तिरंगा के साथ भारतीय सेना के जयघोष के अलावा भारत माता की जय, देश की सेना जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर मे बलिदानियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई पहली बार सिंधु जल समझौता तोड़ा गया भारतीय वायु सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान के लगभग प्रत्येक शहर के आतंकी ठिकानों और उनके एयर बेस को ध्वस्त किया गया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइलों ने पाकिस्तान को खैरात में मिले चीन, तुर्की अन्य देश के हथियारों को निष्प्रभावी और नष्ट कर दिया। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद, वीर बलिदानी अमर रहे सहित अन्य नारे लगाए गए l
इस अवसर पर जय सिंह पटेल, दुर्गेश नंदन मिश्रा, राम बहादुर जयसवाल अनूप सिंह शालू रस्तोगी सुनील सोनी गौरी शंकर मोदनवाल, संजीव चौरसिया विकास गुप्ता, शिव बाबू केशरवानी कामता प्रसाद चौरसिया सतीश जयसवाल दिलीप जयसवाल आशीष श्रीवास्तव सुंदरम केशरवानी दिनेश जयसवाल उमेश केशरवानी नरेश अग्रहरि रामू अग्रहरि पियूष रस्तोगी कृष्ण नारायण रस्तोगी उमाकांत पाण्डेय सहित सैकड़ो क़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्त्ता एवं नगरवाशी मौजूद रहे l
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया