नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित

Kamta Prasad Chaurasiya
0




नेवादा कौशांबी –  मधुसूदन हुलगी की दूरदर्शी पहल और सीएमओ डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्लॉक नेवादा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस भावना को सम्मान मिला जिसमें जनसेवा सर्वोपरि होती है।शुक्रवार को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में, स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर ललित कुमार सिंह ने स्वास्थ्य सेवा मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्तब्यनिष्ठ कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जो दिन-रात ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में जुटे हैं। ये वही चेहरे हैं जो कभी टीकाकरण के मोर्चे पर डटे दिखते हैं, तो कभी महामारी की विकट परिस्थितियों में भी सेवाएं देना नहीं छोड़ते जिन्हे स्वास्थ्य योद्धा के उपाधि से अलंकृत किया जाता है मंच पर एक एक कर्मचारी को बुला कर चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया इस दौरान तालियों की मधुर ध्वनि और सम्मान से कर्मियों मे आत्म गौरव की चमक दिख रही थी l

इस अवसर पर डॉ. ललित कुमार सिंह ने कहा, "ये वही लोग हैं जो सिस्टम की आत्मा हैं, और जिनकी मेहनत से ही स्वास्थ्य सेवाएं गांव-गांव तक पहुंचती हैं।" इस आयोजन ने साबित कर दिया कि प्रशासन अब सिर्फ निगरानी नहीं करता, बल्कि संवेदनशील नेतृत्व के तहत अच्छे कार्यों को सार्वजनिक मंच पर सराहने की नई परंपरा भी गढ़ रहा है।

इस कार्यक्रम मे डाक्टर ललित कुमार सिंह, डाक्टर रमेश कुमार बीपीएम बीसीपीएम फरमाशिस्ट राजेंद्र सिंह, दिलीप कुमार  एनम सहित सभी अधिकारी व स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे l


रिपोर्ट: कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top