सराय अकिल कौशाम्बी l भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर राव पैलेस सराय अकिल से संत शिरोमणि रवि दास पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद राव व प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व मे एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में शामिल लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की शिक्षाओं और विचारों को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। शोभायात्रा में भव्य झांकियों के साथ-साथ अंबेडकर की जीवनी और उनके योगदान को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न दृश्य भी शामिल थे।
शोभायात्रा की मुख्य विशेषताएं:
भव्य झांकियां- शोभायात्रा में अंबेडकर की जीवनी और उनके योगदान को प्रदर्शित करने वाली भव्य झांकियां शामिल थीं।
सामाजिक संदेश:- शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को अंबेडकर के आदर्शों और शिक्षाओं के बारे में जागरूक किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम: -शोभायात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें अंबेडकर की जीवनी और उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया।
यह शोभयात्रा राव पैलेस से उठकर फकीराबाद चौराहा चन्द्र शेखर पार्क नगर मे भ्रमण होते हुये वापस राव पैलेस मे समाप्त हुईं l
बाबा साहब की जयंती के अवसर पर पूर्णिमा प्रांजल जिला अपर न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी का भी आगमन हुआ जिनका स्वागत संत शिरोमणि रवि दास पीठ कड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद कुमार ने सह जीवन संगिनी के साथ पुष्प बुक्के पंचशील एवं ट्राफी देकर किया जिसके लिये न्यायाधीश महोदया ने आभार जताया
इस दौरान संत शिरोमणि रवि दास पीठ के पदाधिकारियों, मातृ शक्तियों एवं अधिकारिओ व वरिष्ठ पत्रकारों का भी मलयार्पण पंचशील एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया जिसके लिये सभी ने कार्यक्रम के आयोजक शरद कुमार जी का आभार जताया और छेत्र मे बाबा साहब के विचारों के लिये लोगो को जागरूक करने के लिये उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंशा की एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर शुभकामनायें एवं बधाई दी l
इस अवसर पर राव पैलेस मे संविधान निर्माता बाबा साहब से सम्बन्धित डिजिटल शिलापट्ट एवं संत जनो के विचारों की प्रदर्शनी लगाई गयी l
इस अवसर पर बृजेश गौतम,रमेश चन्द्र अकेला, सतीश कुमार गोयल संजीव चौरसिया राम प्रकाश, मंगला प्रसाद, कामता प्रसाद चौरसिया अमन केशरवानी दिनेश कुमार सोहन लाल विकास रिंकू रोहित राज अनुज राव धर्मेंद्र राव सोनू दिवाकर महेंद्र राव सिद्धार्थ राव राम आशीष सरोज अनूप राव राज कुमार शैलेस राव सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहे l
रिपोर्ट :- कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया