श्री श्याम युवा मित्र मण्डल मनौरी द्वारा चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव एवं विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

कौशाम्बी समाचार-

कौशाम्बी जनपद के मनौरी बाजार में श्री श्याम मित्र मंडल व बाजार व्यापारियों के सहयोग से 25 मार्च दिन मंगलवार को चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव एंव  विशाल भंडारे का आयोजन किया गया l मंगलवार को सुबह आठ बजे मनौरी नईबस्ती स्थित श्री ब्रम्हदेव मंदिर के पास से श्री श्याम ध्वज निशान नगर भ्रमण यात्रा के तत्पश्चात शाम को श्री श्याम बाबा की अखंड जोत पूजन व विशाल भंडारा शाम सात बजे ,इत्र वर्षा रात्रि दस बजे,फूलों की होली ग्यारह बजे आयोजित हुई


श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में इस बार भजन गायक के रूप में फरीदा बाद दिल्ली से सुप्रसिद्ध गायक अंकित शर्मा ,अंश जी, कानपुर से भजन प्रवाहक श्रेष्ठ दीक्षित व प्रयागराज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूजा केसरवानी उसने जलवा बिखेर कर लोगों को भाव बिभोर कर दिया इस मौके पर श्याम मित्र मंडल मनौरी के सदस्य रजत केसरवानी पवन केसरवानी ,सबलू केसरवानी अरविंद केसरवानी वीरू केसरवानी,अंकित केसरवानी अनूप केसरवानी प्रदीप,आकाश जग्गा अंकुश एडवोकेट राजीव कान्हा जेंटिल हिमांशु आदि सदस्यों के साथ साथ बाजार के हजारो व्यापारियों के सहयोग से श्री श्याम बाबा फाल्गुन महोत्सव मनाया l 

रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top