उच्च प्राथमिक विद्यालय मँझनपुर मे जनपद स्तरीय रसोईयाँ पाक कला प्रतियोगिता हुईं आयोजित

Kamta Prasad Chaurasiya
0



कौशाम्बी समाचार 


कौशाम्बी। प्रधानमंत्री पोषणशक्ति निर्माण योजनांतर्गत जनपद कौशांबी के उच्च प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर में जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ज्ञात हो कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए विद्यालय में भी आकर उनके द्वारा बनाए हुए भोजन को चखने का वादा किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप मे खंड शिक्षा अधिकारी चायल हिना सिद्दकी, प्रवक्ता गृह विज्ञान डॉo अनामिका सिंह, प्रवक्ता सामाजिक विज्ञान शबनम सिद्दकी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया। कार्यक्रम में विकास कुमार मौर्य(आशुलिपिक), जिला समन्वयक (निर्माण) वीरेंद्र कुमार, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) धर्मनाथ, प्रo जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) धीरेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार पांडेय जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), डी०सी०(ईoएम०आई०एस०) वीरेंद्र सिंह पटेल ,अखिलेश कुशवाहा (कंप्यूटर ऑपरेटर), पंकज कुमार (कंप्यूटर ऑपरेटर), कार्यक्रम में  उपस्थित रहे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रसोइयों को समय से मानदेय और उनकी समस्याओं का निवारण करने का हर संभव प्रयास को सफल बनाने का वादा किया। प्रतियोगिता मे 30 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3500 रूपये, द्वितीय को 2500 रूपये, तृतीय को 1500 रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी एवं शेष सभी प्रतिभागी रसोइयों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रति रसोइया 300 रूपये तथा आवागमन 300 रूपये एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।


रिपोर्ट :- चीफ एडिटर कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top