कौशाम्बी समाचार
माढ़ी बारा कौशाम्बी l चौरसिया वाटिका गेस्ट हॉउस माढ़ी बारा कौशाम्बी का भब्य उद्घाटन चौरसिया समाज कौशाम्बी के अध्यक्ष झल्लर प्रसाद चौरसिया के द्वारा समाज के सभी पदाधिकारियों एवं सैकड़ो लोगो की उपस्थित मे फीता काट कर किया गया l
चौरसिया समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कि यह प्रतिष्ठान दिन रात चतुर्दिक विकास करे और छेत्र मे एक अच्छा मुकाम हासिल करे l
सभी लोगो ने चौरसिया वाटिका एवं अक्षित फ्यूल सेंटर के प्रबंधक अक्षित चौरसिया को शुभकामनायें एवं बधाई दिया l
इस अवसर पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या मे लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया l
चौरसिया वाटिका के प्रबंधक अक्षित चौरसिया ने बताया की हमारे यहां शादी ब्याह, पिकनिक पार्टी, बर्थडे आदि की उचित रेट पर बुकिंग की जाती है एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो को सुविधाएं दी जाती है जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो l
इस अवसर पर अर्जुन प्रसाद चौरसिया, पप्पू चौरसिया, कामता प्रसाद चौरसिया, संजीव कुमार चौरसिया अंजू चौरसिया किरन चौरसिया सहित चौंरसिया समाज के महिला पुरुषो सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l
यू पी लाइव 18 न्यूज़ से शिवम चौरसिया की रिपोर्ट




