डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे प्राप्त शिकायत के निस्तारण का स्वयं मौका मुआयना किया

Kamta Prasad Chaurasiya
0




कौशाम्बी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त सन्दर्भ सं०-30088624000661 शिकायतकर्ता विजय कुमार निवासी गाम-ऐदिलपुर परगना करारी तहसील मंझनपुर द्वारा पट्टे की भूमि की पैमाइश कर कब्जा दिलाये जाने के संबंध में दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र की जॉच करायी गयी। लेखपाल कोतारी पश्चिम की जॉच आख्यानुसार प्रकरण का स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कराये जाने पर पाया गया कि आ०सं० 95 रक्बा   0.0460 हे0 पर आवेदक विजय कुमार की माता सुन्दरिया देवी पत्नी रतऊ का नाम राजस्व अभिलेखों में बतौर असंक्रमणीय भूमिधर दर्ज है, 07 दिसंबर 2024 को शिकायतकर्ता की उपस्थिति में पट्टे की भूमि की पैमाइश एवं मेड बंधवाते हुये कब्जा दिला दिया गया है एवं शिकायतकर्ता संतुष्ट है। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा मौके पर स्वयं जाकर किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया। 


रिपोर्ट :- चीफ एडिटर कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top