कौशाम्बी के यातायात सुरक्षा ब्यवस्था का पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने किया निरिक्षण

Kamta Prasad Chaurasiya
0





 
कौशाम्बी समाचार -

  कौशाम्बी l महाकुम्भ 2025 के अवसर पर आज दिनांक 14.02.2025 को प्रेम कुमार गौतम पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा जनपद कौशाम्बी में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया  जिसमें थाना कोखराज अंतर्गत सकाढा तिराहे व टोल प्लाजा तिराहे पर बनाए गए यातायात डायवर्जन प्वाइंट एवं पुलिस सहायता केंद्र का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा श्रद्धालुओं से वार्ता कर कुशल क्षेम भी पूछा गया। 
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ,सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा द्वारा सकाढा तिराहा स्थित डायवर्जन प्वाइंट पर स्वयं उपस्थित रहकर सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जनपद में यातायात सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा बरीपुर डाइवर्जन प्वाइंट एवं टोल प्लाजा पर यातायात व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को निरंतर सजग रहने एवं श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने को कहा गया और सुव्यवस्थित एवं बाधा रहित आवागमन सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

रिपोर्ट :- शिवम चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top