कौशाम्बी। जिला में चरवा थाना के सैय्यद सरावां चौकी क्षेत्र बाबाजी कुटी से महज 200 मीटर पीछे जीटी रोड पर आमने-सामने भीड़ें दो बाइक सवार युवक दोनों घायल बाल बाल बची महिला व आस पास के लोगों ने निजी अस्पताल आस्था हास्पिटल में इलाज के लिए कराया भर्ती l
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार पुत्र अज्ञात अपने घर की महिला को शोपिंग मनौरी से करवा कर अपने घर की ओर बाबा तारा जा रहा था और सैय्यद सरावां कि ओर से मानू पुत्र भोला अपने घर दालियानपुर लापारवाही से तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए जा रहा था।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया यूपी लाईव 18