थाना कोखराज मे एसडीम व तहसीलदार ने सुनी लोगो की शिकायते

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

  कौशाम्बी। एसडीएम सिराथू योगेश गौड़ व नायब तहसीलदार अंकिता पाठक ने समाधान दिवस में कोखराज थाना पहुँच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना और राजस्व से सम्बंधित मामलों में कानून गो लेखपाल वा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।  जिससे फरियादियों को सही न्याय मिल सके तहसीलदार ने कहा कि कार्यो में लापरवाही न होने पाए एक मामला कोखराज क्षेत्र के भरवारी चौकी के अंतर्गत रस्तोगी परिवार के बीच मकान का विवाद था जिसमें नगर पालिका ईओ की मौजूदगी में निर्णय किया जाना था लेकिन आपसी तालमेल न बन पाने के कारण एसओ कोखराज ने दोनों पट्टीदारों को पाबंद कर कहा कि किसी भी प्रकार का विवाद नही होना चाहिए दोनों पक्ष यदि आपसी सहमति से नही कर सकते तो कोर्ट में वाद दाखिल कर निर्णय कराए मौके पर लगभग 6 लोगों ने अपनी समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई जिसमें दो का मौके पर निस्तारण कराया गया मौके पर राजस्व लेखपाल लोकनाथ पांडेय,पवन सिंह, एसओ कोखराज, चन्द्र भूषण मौर्य चौकी प्रभारी भरवारी अभिषेक गुप्ता,आदि लोगों की उपस्थिति में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।


 रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर यूपी लाईव 18

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top