कौशाम्बी। थाना मंझनपुर में समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनसुनवाई का आयोजन किया। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि जनसुनवाई के दौरान कुछ प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य मामलों के लिए पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी मंझनपुर भी उपस्थित रहे और जनसुनवाई में सहयोग प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से नागरिकों को न्याय और सुरक्षा मिल सकेगी।
उपस्थित नागरिकों ने उनकी पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर यूपी लाईव 18


