कौशाम्बी :
दिनांक 25 दिसंबर सन 2024 दिन बुधवार को शिरोमणि महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव धूमधाम से महाशय मसूरिया दीन वंचित सेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट के नेतृत्व मे ग्रामसभा कसेंदा तहसील चायल मे मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद कौशाम्बी विनोद कुमार सोनकर रहे l
विशिष्ट अतिथि बूद्धू लाल पासी रहे l
इस अवसर पर वक्ताओ ने पासी समाज के गौरव शाली इतिहास पर प्रकाश डाला व पासी समाज को मज़बूत करने पर बल दिया l
इस अवसर पर सत्य प्रकाश भारतीय एडवोकेट संगठन मंत्री रामविलास पासी अवधेश पासी जितेन पासी रामचंद्र पासी कार्यक्रम के आयोजक चंचल पासी राधेश्याम पासी प्रदेश कोषाध्यक्ष बबलू आईटी सेल रवि भारती नमिता भारती महिला प्रकोष् प्रयागराज जनपद के जिला संयोजक ज्ञानचंद सरोज चायल विधानसभा के संयोजक रविंद्र पासी मंझनपुर विधानसभा के संयोजक सतीश पासी सिराथू विधानसभा के संयोजक धर्मेश पासी सौरभ अमन सिंह राहुल कुमार विवेक पासी अवधेश पासी आदि भारी संख्या लोग मौजूद रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटेलाल पासवान जी ने किया l
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर यूपी लाइव 18




