सर्किट हाउस में स्थापित महाराजा बिजली पासी की मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण।नेताओं और समाजसेवियों ने वीरता व पराक्रम की गाथा का बखान करते हुए समाज को संगठित रहने के दिए मंत्र।क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और युवा शक्ति के साथ दूर-दराज से आए लोग कार्यक्रम में हुए शामिल।कार्यक्रम में शिक्षा और समाज को आगे बढ़ाने पर दिया गया जोर।उपस्थित प्रमुखों में हीरालाल सरोज,शैलेंद्र पासी,और वीरेंद्र फौजी, ज्ञान चन्द्र सरोज,लाल चंद फौजी, ओम प्रकाश पासी, सहित हजारों की संख्या में समाज के अन्य वर्गों के लोग भी कार्यक्रम में रहे मौजूद।कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागरूकता और एकता का दिया गया सन्देश l
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया यूपी लाइव 18


