जन्मदिन पर चौकी इंचार्ज ने हेलमेट एवं गुलाब देकर मनाया जन्मदिन लोगो को यातायात नियमों का पालन करने के लिये किया जागरूक

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

कौशाम्बी-सिराथू कस्बे में चौकी इंचार्ज मनोज तोमर ने गुरुवार को अपना जन्मदिन केवल एक उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि समाज सेवा और जागरूकता की अनोखी मिसाल के रूप में मनाया। यातायात माह नवंबर के तहत, उन्होंने सिराथू चौराहे पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट और गुलाब भेंट किए। यह अभियान न केवल जागरूकता फैलाने का माध्यम बना, बल्कि समाज में सुरक्षा और जिम्मेदारी का संदेश भी दे गया।


चौकी इंचार्ज मनोज तोमर ने कहा, “हेलमेट पहनना सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि अपने परिवार के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा है। यह गुलाब आपको याद दिलाने के लिए है कि आपकी जिंदगी अनमोल है। इसे सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है।”


पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, और सीओ अवधेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में इस अभियान को अंजाम दिया गया। इस अनोखे अंदाज ने सिराथू के लोगों के दिलों में चौकी इंचार्ज की छवि को और भी ऊंचा कर दिया।


हेलमेट वितरण के दौरान मनोज तोमर ने परिवार के सदस्यों को भी यह संदेश दिया कि वे अपने प्रियजनों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा, “आपकी सुरक्षा का कवच सिर्फ आपका हेलमेट है। इसे पहनना केवल आपकी नहीं, बल्कि आपके परिवार की जिंदगी को बचाना है।”


इस अभियान ने न केवल यातायात जागरूकता को एक नई दिशा दी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच सकारात्मक संबंधों को भी मजबूती दी। सिराथू के लोग इस अनोखी पहल से प्रभावित होकर बोले, “मनोज तोमर जैसे अधिकारी समाज के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने कर्तव्य को सेवा का रूप देते हैं।”


रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर कौशाम्बी टुडे न्यूज़

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top