कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कृषि संख्यिकी एवं फसल बीमा की गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए ग्राम-अम्बावा पश्चिम कें कृषक जय कुमर के खेत में किये जा रहे धान की क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान फसल उपज की तौल भी कराया। जिलाधिकारी ने कृषक जय कुमार को पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के उपरान्त जनपद में क्राप कटिंग की सुरूआत स्वयं फसल काटकर की। उत्पादकता एवं उत्पादन तथा क्षतिपूर्ति के आंकलन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सी0सी0ई0एग्री ऐप के द्वारा क्राप कटिंग सम्पन्न करायी गयी।
ज्ञात हो कि इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह, उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र तिवारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार मोबिन, राजस्व निरीक्षक कृष्णदेव त्रिपाठी, राजस्व लेखपाल अजीत सिंह, फसल बीमा के ब्लाक कोअर्डिनेटर सुधीर सिंह व ग्राम प्रधान पप्पू के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर कौशाम्बी टुडे न्यूज़


