कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कल देर सायं कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय कड़ा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कडा का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। वहा पर सारे कर्मचारी मौजूद पाये गये। वहॉ पर खाने की क्वालटी चेक किया खाने की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। आवासीय विद्यालय में बच्चों को रहने और पढाई की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। जिलाधिकारी ने विद्यालय में कायाकल्प के तहत जो कार्य शेंष है उन्हें जल्द कराये जाने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा सामु0 स्वा0 केन्द्र कड़ा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होने विभिन्न इकाईयों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की इमरजेन्सी सेवा सुचारु रुप से संचालित पायी गयी चिकित्सा अधिकारी डा0 सागर विस्वास सरकारी आवास में भोजन करने गये थे वार्ड ब्यय कृष्णा प्रसाद व फार्मासिस्ट शिव सिंह उपस्थित रहे प्रसव इकाई के निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स मनीषा सिंह व सविता उपस्थित रही चिकित्सालय की साफ-सफाई ब्यवस्था से भी संतोष जनक रही चिकित्सालय परिसर के बाहर बैठे महिलाओं व पुरुषो से भी चिकित्सालय से दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की तो उन्होने चिकित्सालय से मिल रही अच्छी सुविधाओं की जानकारी दी।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर कौशाम्बी टुडे न्यूज़