जन शिक्षण संस्थान कौशाम्बी ने कचरे से कलाकृति की ओर जनजागरूकता रैली का किया आयोजित

Kamta Prasad Chaurasiya
0



 भारत सरकार के योजनांतर्गत संचालित जन शिक्षण संस्थान कौशाम्बी के तत्वाधान में विगत वर्षों से जन-जन के व्यक्तित्व को निखारने का निरंतर कार्य किया जाता रहा है । जिसके द्वारा व्यक्ति निर्बाध रूप से कुशल समृद्ध और आत्मनिर्भर बन रहा है । और इसी जनविश्वास के साथ जन शिक्षण संस्थान कौशाम्बी के दिशानिर्देश में कई लोकहित महत्वपूर्ण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहते है जिसकी सूची में एक कार्यक्रम "स्वच्छता अभियान" (कचरे से कलाकृति) है जो कि प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कौशांबी क्षेत्र के अलग- अलग जगहों पर आयोजित किया जाता है । जिसके तहत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान के दिशानिर्देश (गाइडलाइन) पर इस कार्यक्रम का विधिक नियमों के अनुपालन  सावधानी और सुविधा के साथ आयोजन किया गया। जिसमे रैली के माध्यम से लोगो को उनके अपने घर को और उसके आसपास साफ-सफाई रखने के आधुनिक तरीके की अभिव्यक्ति और इसके माध्यम से उनके स्वास्थ्य, उनके बच्चो का स्वास्थ्य और उनके भविष्य को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया । जन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन श्री देशराज जायसवाल जी के द्वारा स्वच्छता से जुड़े कई सरल तकनीक और लाभप्रद पहलुओं पर विचार व्यक्त करते हुए लोगो का स्वच्छता के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु उनका मनोबल प्रबल किया गया ।

उन्होंने कहा कि " इस भूमि में एक मानव होने के नाते ऐसा कोई लक्ष्य नही है जिसे व्यक्ति निर्धारित करे किंतु प्राप्त न कर सके जिसके तहत मानवता और स्वच्छता मनुष्य का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए " जिसके पश्चात् इस प्रभावपूर्ण कार्य में भारी मात्रा में लोगों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया जो कि 

अविश्वसनीय किंतु सराहनीय रहा और संस्थान के कार्यकर्ताओ के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाने में लोगों ने अपना सहयोग देते हुए भरपुर जोश और उमंग के साथ स्वच्छता का संकल्प सुनिश्चित किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थान के  चेयरमैन श्री देशराज जायसवाल जी, संस्थान के निदेशक श्री विजयेंद्र मिश्रा , संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय सिंह, उप- कार्यक्रम अधिकारी श्री सतीश चन्द्र, संस्थान के (C.O.) श्री अनुराग तिवारी, फील्ड ऑफिसर श्री राजू शुक्ला , कार्यालय सहायक पूजा यादव , और इसी के साथ संस्थान के अनुदेशक/अनुदेशिकाएँ -  सुनीता साहू करिश्मा चौधरी, रूपा देवी , ममता देवी , आदि उपस्थित रहे जिसमे सभी अनुदेशक गणों ने स्वच्छता से संबधित तरीके से जुड़े अपने अपने विचारो को व्यक्त करते हुए स्वच्छता के प्रति पुनः नई तकनीक के साथ कार्य करने का संकल्प सुनिश्चित किया ।

रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top