राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता मे तीन छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

कौशाम्बी। शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंझनपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय टेनशाह आलमाबाद किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 110 बच्चो ने प्रतिभाग किया। विज्ञान शिक्षक मोहम्मद शाहिद अली द्वारा बच्चो को इस प्रतियोगिता के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी और बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। 

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने से विद्यार्थियों को पत्रिकाएं, लेख, वैज्ञानिक खोजों, आविष्कारों, और नवाचारों के बारे में जानकारी मिलती है । इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे पत्रिकाएं, लेख, वैज्ञानिक खोजों, आविष्कारों, और नवाचारों के बारे में जानकारी पढ़ें और जानकारी प्राप्त करें ।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, संग्रहालयों, और प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है । प्रधानाध्यापक कुलदीप नारायण व शेष कुमार दुबे की अध्यक्षता में क्विज प्रतियोगिता संपन्न कराने के बाद उत्कृष्ठ तीन विद्यार्थियों  निर्जला देवी , अरमान खान व शक्तिमान का चयन किया गया जो कि विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत है । उक्त विद्यार्थियों को सभी शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी ।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुलदीप नारायण, शेष कुमार दुबे ,रवि यादव ,वर्षा सोनकर सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top