डायवर्जन के चलते सड़क हादसे मे बाइक सवार अधेड़ की मौत परिवार मे मचा कोहराम

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

कौशाम्बी l जिले में सड़को का विकास जानलेवा होता जा रहा है। सड़को के निर्माण के दौरान वन साइड से आवागमन चलता है। जिसके चलते दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। 


ज्ञात हो कि ताजा मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां देर रात बाइक सवार अधेड़ को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनो को सूचना देकर जांच में जुटी हुई है।

घटना सैनी चौराहे के पास की है। जहां कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव निवासी माधव प्रसाद विश्वकर्मा अटसराय के पास नेशनल हाइवे स्थित प्रयागराज होटल मे खाना बनाते थे। रात को लगभग 01 बजे वह अपनी ड्यूटी से घर पहाड़पुर कोदन आ रहे थे। डायवर्जन के चलते रॉन्ग साइड से वह चल रहे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और वह गिर गए। जिससे सर पर अधिक चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। वहीं माधव की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


रिपोर्ट -कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top