कौशाम्बी। कौशाम्बी लोकसभा का चुनाव अब रोचक होता आजा रहा है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने रविवार को एक जनसभा में दावा किया है कि बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में अंडर करंट का फायदा उठा कर उनका गठबंधन देश में सरकार बनाने जा रहा है।
ज्ञात हो कि उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी व सांसद के बारे में स्पष्ट किया कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र में कोई काम नही किया है। केवल समाज के भिन्न भिन्न वर्गो को अपमानित करने वाला बयान ही दिया है। इसी के चलते संसदीय सीट में बाप की हार का बदला बेटा लेने जा रहा है।
मंझनपुर स्थित सपा कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज रविवार को बतौर मुख्य अतिथि अंबेडकर जयंती मानने पहुंचे थे,राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने बताया कि बीजेपी का संकल्प पत्र मात्र एक छलावा है। 10 साल के बाद अब भारत की जनता विश्वास करने वाली नही है। बीजेपी ने पूर्व में भी वादा किया था कि हम गरीबो को 15-15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरियां देंगे। 100 दिन के अंदर हम महंगाई कम कर देंगे, लेकिन वो सब छलावा निकला। बीजेपी को देश पर राज करते हुए 10 साल हो गए। सरकार में लोग ठगे गए है। इसलिए अब फिर से बीजेपी के बहकावे में देश की जनता आने वाली नही है।
वहीं, बेटे पुष्पेंद्र सरोज को पार्टी से टिकट मिलने के बाद इंद्रजीत सरोज ने कहा कि मेरा बेटा लंदन से पढ़ा है। उसके पढ़ाई लिखाई और बातचीत से इंप्रेस होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट देने का काम किया है। मुझे लगता है 10 सालों में सांसद विनोद सोनकर ने कौशाम्बी लोकसभा में कोई काम नही किया है। इस बार जनता मन बनाए बैठी है कि विनोद सोनकर को बेदखल करके मेरे बेटे पुष्पेंद्र सरोज को सांसद बनाना है।
बीजेपी के 400 पार के नारे पर इंद्रजीत सरोज ने कहा कि मुझे लगता है। बीजेपी का यह सपना पूरा होने वाला नही है। क्योंकि देश के लोग महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से लोग काफी त्रस्त है। इस बार बीजेपी से देश के लोग बेहद डरे सहमे है। बीजेपी 200 सीटो पर इस बार सिमट जाएगी। इंडिया गठबंधन की सरकार देश मे बनेगी।
रिपोर्ट -कामता प्रसाद चौरसिया