सराय आकिल=नगर पंचायत सराय आकिल मे श्री खाटू श्याम जी की निशान शोभायात्रा निकाली गयी l यह यात्रा करन चौराहा, सब्जी मंडी, शिव शक्ति धाम, भगवती गंज फकीराबाद चौराहा होते हुए बड़े हनुमान जी मंदिर फकीराबाद पर समाप्त हुई l
इस शोभायात्रा यात्रा मे नगर के हजारों नर नारिओ ने भगवान खाटू श्याम का जयकारा लगाते हुये बड़े ही उल्लास के साथ भक्तिमय होकर नाच गान करते हुए चल रहे थे l सभी के मुख पर भगवान खाटू श्याम का नाम गुंजायमान हो रहा था l भक्ति और शक्ति का ऐसा वातावरण बना कि जो जहाँ था वही से भक्ति रस मे भाव विभोर होकर यात्रा मे शामिल होकर नाचने गाने लगा और मुख पर बस एकनाम जय श्री कृष्ण जय खाटू श्याम
इस अवसर पर शिव शक्ति धाम मे विशाल भंडारे के महाप्रसाद का व भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे पुरे तन मन धन से लोगो ने अपनी सहभागिता निभाई और प्रभु खाटू श्याम का महाप्रसाद ग्रहण कर भजन संध्या मे प्रभु श्री खाटू श्याम से संबंधित गीत संगीत सुनकर अपने जीवन को धन्य बनाया l
इस अवसर पर कृष्ण नारायण रस्तोगी शिव बाबू केसरवानी राम बहादुर जयसवाल अनूप सिंह शिव नरेश केसरवानी गौरी शंकर मोदनवाल विकास गुप्ता सुंदरम केसरवानी रामू अग्रहरि पप्पू सिंह शालू रस्तोगी खिल्लू रस्तोगी निखिल केसरवानी कामता प्रसाद चौरसिया मनोज चौरसिया भारत केशरवानी सुजीत जयसवाल संजीव चौरसिया विकास मोदनवाल चंद्रशेखर चौरसिया सहित हजारों लोग उपस्थित रहे l
रिपोर्ट -कामता प्रसाद चौरसिया