भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के कौशांबी जिलाध्यक्ष राजू सिंह के अगुवाई में संगठन की टीम ने जिलाधिकारी कौशांबी एवम पुलिस अधीक्षक कौशांबी को दिनांक 7 मार्च 2024 को नेवादा ब्लाक में होने वाली किसान पंचायत का ज्ञापन सौंपा।निम्नलिखित मांगो को लेकर नेवादा ब्लाक में पंचायत किया जाएगा।
1= नेवादा ब्लाक के सोसायटी द्वारा सदस्य जोड़ो अभियान के तहत किसानों से 521रू लिया गया और खाते में केवल 221 रू ही जमा किया गया।
2= सफाई कर्मी ग्रामों में सफाई के लिए हफ्ते में जाते है।और कुछ सफाई कर्मी अपने स्थान पर दूसरे से काम करवाते है।
3= ग्राम विकाश अधिकारी ग्रामों का भ्रमण न कर किसी व्यक्ति विशेष के कहने पर विकाश कार्य करवाते है।जिसके ग्रामों का विकाश नही हो पाता है।
4= आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सामानों का वितरण अधूरा किया जाता है।
6= भानु संगठन की टीम द्वारा ग्रामों के विकाश कार्यों का जायजा लिया गया था इन ग्राम सभा के विकाश कार्यों की जांच कराई जाय।
7 = पी एम सम्मान निधि का पैसा किसानों तक नही पहुंच रहा है।
भ्रष्टाचार मुक्त जिला के संबंध में भ्रष्टाचार के खिलाफ 7 मार्च को भानु संगठन नेवादा ब्लाक में किसान पंचायत करेगा।जिम्मेदारों से किसान सवाल पूछेगी की आखिर सरकार द्वारा कराया गया विकाश कार्य कहा है।
जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने सभी किसान भाइयों से पंचायत में शामिल होने का अनुरोध किया है।ज्ञान के दौरान जिला कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव,जिला महासचिव बिरेंद्र कुमार,चायल तहसील अध्यक्ष शारदा प्रसाद,दिवाकर कुशवाहा,मिलन यादव,आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट -कामता प्रसाद चौरसिया