चौरसिया जन चेतना रथ यात्रा का कौशाम्बी पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

Kamta Prasad Chaurasiya
0









कौशाम्बी l आज दिनाँक 12 मार्च को अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रिशी चौरसिया के नेतृत्व मे दिनाँक 1मार्च से  चौरसिया समाज की एकता एवं जागरूकता हेतु शुरू की गयी चौरसिया जन चेतना रथ यात्रा प्रदेश के बिभिन्न जिलों से घूमती हुई कौशाम्बी जनपद पहुंची l जिसका अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के कौशाम्बी जिलाध्यक्ष झल्लर प्रसाद चौंरसिया के नेतृत्व मे जिले के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगो द्वारा ओसा चौराहा पर स्थित पेट्रोल पम्प पर यात्रा मे शामिल सभी पदाधिकारियों व लोगो का माल्यार्पण कर व पुष्प गुछ देकर जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया गया l तदुपरान्त सभी लोगो को जलपान कराया गया l

इस अवसर पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष रिशी चौरसिया ने कहा कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश मे हमारी 50 लाख के ऊपर जनसंख्या है पर समाज मे जागरूकता का आभाव होने के कारण हम अपनी एकता का प्रदर्शन नहीं कर पाते जिसका खामियाजा समाज भोग रहा है, हमारा समाज सदैव ही देश सेवा मे लगा रहा, हमने कभी भी अपना हित नहीं सोचा न ही राजनैतिक दलों से अपने हक की बात की न ही इन दलों ने हमारे बारे मे कभी सोचा परन्तु अब ऐसे नहीं चलेगा हमारी जनसंख्या के हिसाब से इनको हमारा हक देना पड़ेगा अब चौरसिया समाज सोया नहीं है वह जाग चूका है जो राजनितिक दल हमारे समाज को प्रतिनिधित्व देगा चौरसिया समाज भी उसका हर जगह सहयोग करेगा l

इस चौरसिया जन चेतना यात्रा का स्वागत करते हुये कौशाम्बी जिलाध्यक्ष झल्लर प्रसाद चौरसिया ने कहा की बिना संगठन के हमारा समाज बिखरा पड़ा था बिखरने के कारण समाज मे उसका अस्तित्व भी नहीं रहा परन्तु अब समाज के लोगो को अपनी बात सरकार व राजनैतिक दलों के समने रखने के लिये एक संगठन रुपी मंच मिलगया है जिसके द्वारा अब हम लोग प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण देश मे चौरसिया समाज के उत्थान की लड़ाई लड़ेंगे l

इस अवसर पर कौशाम्बी चौरसिया समाज के मार्ग दर्शक अर्जुन प्रसाद चौरसिया ने कहा की आप लोगो की एकता मे इतनी छमता है की अगर आप किसी कार्य को सोच ले तो उसे पूरा होना ही है बस जरुरत है एकता रुपी आत्मबल के साथ जूझने की अगर आप ने अपने समाज के सम्मान के लिये पुरे आत्मबल के साथ कार्य किया तो आप का लक्ष्य दूर नहीं है l

इस चौरसिया जनचेतना रथ यात्रा के उपलक्ष में उपस्थित समाज के सभी लोगों को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी कामता प्रसाद चौरसिया ने कहा कि चौरसिया समाज ने समाज व देश सेवा मे हरदम बढ़ चढ़ कर शारीरिक के साथ आर्थिक सहयोग सदा ही देश की आनबान शान के लिये देता रहा पर दुर्भाग्य से जिसे देश के सभी छेत्रो मे अगली पंगति मे होना चाहिए वह नहीं हो पाया जिसके जिम्मेदार कही न कही हम लोग ही है l हम लोगो ने अपनी क्षमता का सदुपयोग अपने लिए न कर दुसरो के हित मे लगा दिया और उनको आगे बढ़ाने के साथ अपने समाज को पीछे घकेल दिया जिसका खामियाजा समाज देख रहा है l परन्तु अब आप को अपनी आर्थिक व शरीरिक ऊर्जा को एकता के सूत्र मे पिरो कर चौरसिया समाज के उत्थान एवं कल्याण मे लगाना है और चौरसिया समाज को उस स्टेज पर पहुंचना है जहाँ वह पीछ लग्गू न होकर समाज का नेतृत्व करने वाला बने l

इस अवसर पर अर्जुन प्रसाद चौरसिया, झल्लर प्रसाद चौरसिया, राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, संजीव कुमार चौरसिया, लवकुश चौरसिया,इंदल चौरसिया, कामता प्रसाद चौरसिया, राममगन चौरसिया, वीरेन्द कुमार चौरसिया, चन्द्रिका प्रसाद, सूरजभान, राम नरेश, पूरन चौरसिया भोला चौरसिया राकेश चौरसिया, संतोष चौरसिया सहित हजारों की संख्या मे चौरसिया समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्ट -कामता प्रसाद चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top