रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के तत्वध्यान मे रिद्धि सिद्धि सत्संग हाल का भब्य उद्घाटन एवं मातृ शक्तियों को बाटी गयी साड़ी, सूट एवं सिलाई मशीन

Kamta Prasad Chaurasiya
0






 कौशाम्बी रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के तत्वाधान में आज दिनांक 26 जनवरी को एक आदर्श सामाजिक कार्यक्रम सराय अकिल की शिव शक्ति धाम में रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सपना गुप्ता जी के 25वीं सालगिरह के वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित हुआ इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सत्संग और सेवा के माध्यम से समाज की उन वर्तमान आवश्यकताओं का समर्थन करना था। इस कार्यक्रम में  रिद्धि सिद्धि सत्संग हॉल का उद्घाटन अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता की बेटियां रिद्धि सिद्धि के कर कमल द्वारा हुआ इसके अतिरिक्त मात्र शक्तियों को सत्संग हेतु ढोल,मजीरा,हरमुनियम सिलाई मशीन , एवं वहा पर उपस्थित सभी मातृ शक्तियों को साड़ी व शूट देकर के उनका सम्मान बढ़ाया गया कार्यक्रम की शुरुआत में, अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता जी की बेटियों रिद्धि और सिद्धि द्वारा रिद्धि सिद्धि सत्संग हाल का  उद्घाटन किया गया। शिव शक्ति धाम  एक ऐसा आस्था का केंद्र है  जहां समाज के लोग सत्संग और ध्यान का आनंद लेते हैं।उसके बाद, श्री गुप्ता द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रयागराज के मशहूर संगीतकार मनोज कुमार गुप्ता और उनकी टीम द्वारा शिव शक्ति धाम में शानदार प्रस्तुति की गई और  भक्ति का रस ऐसे प्रवाह किया कि ऐसा लगा जैसे भक्ति का रस हर सदस्य के अंदर उमड़  पड़ा हो ऐसा माहौल वहां पर बन गया निश्चित तौर पर इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व विधायक चायल श्री गुप्ता जी ने जहां एक और मात्र शक्तियों को सम्मानित किया वहीं शिव शक्ति धाम में रिद्धि सिद्धि सत्संग हॉल बनाकर के सराय अकिल की जनता को समर्पित किया सभी मातृ शक्तियों ने इस कार्यक्रम में गुप्ता दंपति को अपना आशीर्वाद प्रदान किया श्री गुप्ता जी ने अपने संदेश में कहा कि निश्चित तौर पर हमारा भारत देश रामराज की संकल्पना को पूरा करता दिख रहा है उन्होंने आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों का अभिनंदन किया और सभी उपस्थित माता और बहनों से  आशीर्वाद लिया श्री गुप्ता ने कहा कि भक्ति से शक्ति प्राप्त होती है और निश्चित तौर पर यह रिद्धि सिद्धि सत्संग हाल भगवान की भक्ति में एक अग्रणी भूमिका निभाएगा समाज का हर वर्ग जिसे मैं हृदय से सम्मान करता हूं हर क्षण आपकी सेवा में कृत संकल्पित हूं जितना भी संभव होगा समाज के लिए मैं तहे दिल से उनकी सेवा करता रहूंगा इस कार्यक्रम के संयोजक समर रस्तोगी रहे और कार्यक्रम का संचालन रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती सपना गुप्ता , रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार,फाउंडर देव बाबू गुप्ता,पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अनीता त्रिपाठी , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, ,रमेश अग्रहरि, पार्षद सूरज यादव ,अखिल रस्तोगी, अध्यक्ष भरवारी गंगा प्रसाद  केसरवानी,सुभाष गुप्ता, उमेश केसरवानी, कृष्ण नारायण रस्तोगी मंझनपुर पालिका परिसद के अध्यक्ष वीरेंद्र फ़ौजी, नगर पंचायत सराय आकिल अध्यक्ष अनूप सिंह, भाजपा सराय आकिल मंडल अध्यक्ष राम बहादुर जयसवाल, नरेश अग्रहरि, रामू अग्रहरि, विकास गुप्ता,पप्पू सिंह सतीश जयसवाल, गौरी शंकर मोदनवाल प्रशांत जयसवाल, रविंद्र जयसवाल अनुराग अग्रहरि, विकास मोदनवाल सहित काफ़ी संख्या मे मातृ शक्तियां व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे l

रिपोर्ट -कामता प्रसाद चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top