सराय अकिल कौशांबी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र ,जन्म भूमि मंदिर छायाचित्र व अक्षत नगर पंचायत सराय अकिल के विभिन्न वार्डों में देकर उनसे आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घर व गांव मोहल्ले में स्थित मंदिर में आस पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके(11 बजे से 1 बजे के मध्य )भजन कीर्तन,शंख ध्वनि घंटा नाथ आरती करने एवं प्रसाद वितरित करने का निवेदन किया गया l
नगर पंचायत सराय अकिल व आसपास के गांव के लोगों से श्री राम जय राम जय जय राम महामंत्र का 108 बार जाप करने हनुमान चालीसा सुंदरकांड राम रक्षा स्त्रोत का सामूहिक पाठ करने की भी अपील की गई प्राण प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल के बाद अपने घर के सामने दीप मलिका सजाकर दीप उत्सव मनाएं इससे देश का वातावरण धार्मिक होगा और हमारे देश के लोगों का जीवन मंगलमय होगा l
इस अवसर पर खंड संघ संचालक पुरुषोत्तम लाल वर्मा, शिव बाबू केसरवानी ,अनिल केसरवानी ,सुभाष केसरवानी ,मुन्ना केसरवानी ,कामता प्रसाद चौरसिया ,कल्लूअग्रहरि दिनेश जायसवाल ,नरेश चंद्र अग्रहरी बसंत केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे l
रिपोर्ट - कामता प्रसाद चौरसिया



