साप्ताहिक बंदी के आदेश का निश्चित पालन हो नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Kamta Prasad Chaurasiya
0





 सराय अकिल कौशांबी


कौशांबी जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देशानुसार कौशांबी के सभी नगर पंचायत एवं  नगर पालिका परिषद में साप्ताहिक बंदी  के आदेश का समुचित पालन करवाने का सभी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत एवं श्रम विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया गया है।

नगर पंचायत सराय अकिल में बंदी का दिन बृहस्पतिवार निश्चित है आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर पिछले बृहस्पतिवार को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अखिलेश सिंह द्वारा नगर पंचायत के दुकानदारों से दुकान बंद करने के लिए लाउडस्पीकर से अलाउंस करवाया गया था जिसका यहां के दुकानदारों पर कोई असर नहीं पड़ा और बंदी बेसर साबित हुई थी।


बंदी का सत्य प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने हेतु नगर पंचायत सराय अकिल के तेज तर्रार और होनहार नगर  अध्यक्ष अनूप सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय में व्यापार मंडल एवं युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों के साथ इस संबंध में वार्ता की और साप्ताहिक बंदी का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का अनुरोध किया, साथ ही आदेश का पालन न करने वाले दुकानदारों पर  विधिक कानूनी कार्रवाई करने का भी नगर के कर्मचारियों को आदेशित किया ।

नगर पंचायत अध्यक्ष से वार्ता के उपरांत व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने सहमति जताई और उनकी प्रशंसा की ।

इसके बाद नगर अध्यक्ष अनूप सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रहरी व युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरीशंकर मोदनवाल के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने नगर की दुकानों को बंद करवाया और आगे से बंदी के दिन दुकान न खोलने का आग्रह किया साथ ही दुकानदारों एवं व्यापारियों को इसका पालन न करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई के बारे में भी अवगत कराया ।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सराय अकिल अखिलेश सिंह, शिव बाबू केसरवानी, सुजीत जायसवाल, छोटू जायसवाल, राजू अग्रहरि, दिलीप जयसवाल, रामबाबू चौरसिया ,अशोक चौरसिया, शंकर लाल केशरवानी, प्रदीप कुमार केसरवानी सहित तमाम व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट --कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top