कौशांबी जिला मुख्यालय के मंझनपुर कस्बा के दुर्गा मंदिर के पास से जुलूस निकाला गया जो मेन मार्केट से तहसील के सामने से मस्जिद के पास से होते हुए मंझन पुर मेन चौराहा को क्रास करके जिला पंचायत कार्यालय के सामने कोतवाली प्रभारी के द्वारा रोका गया। योगी मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवम भ्रष्टाचार को ले कर आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर विशाल पदयात्रा निकाली गई यह पद यात्रा जिला प्रभारी मोहमद शाह जहा के निरीक्षण में निकाली गई ।
जिसकी अध्यक्षता मोहमद असद ने किया आम आदमी पार्टी के कार्य कर्ताओं ने तेरी है न मेरी है यह सरकार लुटेरी है एवम जनता की मजबूरी है आम आदमी पार्टी जरूरी है के नारे लगा रहे थे योगी मोदी होश में आओ भ्रष्टा चार मिटाना है केजरी वाल को लाना है । इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। इस अवसर पर विष्णु कुमार जायसवाल, श्याम सिंह पाल , आरिफ मोहम्मद, मोहमद इल्याश,जयपाल जिद्दी,प्रवीण कुमार चौधरी,अली हुसैन जितेंद्र कुमार चौरसिया आसिक अली ,राजीव केशवानी,अर्चना गौतम , आशाब रजा,मुलायम सिंह यादव ,अजय कुमार सिंह सेखर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-
संजीव कुमार चौरसिया