ग्राम देवता की पूरे गांव के लोगो ने मिल कर किया पूजा
कौशांबी जिला विधान सभा चायल छेत्र के अंतर्गत आज बसुहार गांव में सभी लोगो ने मिल कर ग्राम देवता गोरैया बाबा की पूजा बड़े धूम धाम से किया जिसमे आचार्य की भूमिका पंडित रमाकांत मिस्र ने निभाया और यजमान मुन्नू लाल पंडा थे कार्य क्रम के आयोजक रमा शंकर दुबे इनके सहयोगी कल्लू दुबे एवम मटरू तिवारी थे सबसे पहले सीतला माता की पूजा की गई फिर गांव की भलाई के लिए सायर माता की पूजा की उसके बाद गोरैया बाबा के थान में हवन सामग्री ले कर आए हुए गांव के सभी लोगो ने मिल कर हवन किया इसअवसर पर रुद्र प्रसाद ,रामदेव मिश्र,पप्पू सेन,,संकर लाल,कामता प्रसाद मिश्र, नारायण तिवारी, मूल्ला चौरसिया, यजदत्त मिश्र ,एवम बसुहार गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
संजीव कुमार चौरसिया की रिपोर्ट