कौशाम्बी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने मूरतगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर, लेबर रूम, दवा वितरण कक्ष तथा लैब में जाकर उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से मरीजों को दी जा रही सेवाओं की स्थिति के बारे में पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मरीजों की चिकित्सीय व्यवस्था सर्वोपरि है और इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर समुचित उपचार, जांच एवं दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही स्वच्छता, रिकॉर्ड संधारण और मरीजों से व्यवहार पर विशेष ध्यान देने को कहा।इस अवसर पर मूरतगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद के प्रभारी अधीक्षक डॉ. कुश शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया


