डी पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सराय अकिल में राष्ट्रीय गतितज्ञ दिवस मनाया गया

Kamta Prasad Chaurasiya
0






सराय अकिल कौशाम्बी 


 डी पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सराय अकिल में वरिष्ठ गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें गणित रेस, क्विज़, सुडोकू और रूबिक्स क्यूब शामिल थे।


स्कूल के प्रिंसिपल एवं प्रबंधक ने छात्रों को संबोधित करते हुए महान गणितज्ञ के जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि गणित हमें कठिन से कठिन परिस्थितियों से लड़ना सिखाता है। छात्रों को रामानुजन के जीवन पर आधारित फिल्म 'अ मैन हू न्यू इनफिनिटी' दिखाई गई, जिसका मुख्य उद्देश्य था कि विद्यार्थी उनके जीवन से प्रेरित हो सकें ।


रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए भिन्न, अनंत शृंखला, संख्या सिद्धांत, टेक - ऑटो जैसे जटिल विषयों में महारत हासिल की। उनके इस कमाल से दुनियाभर के गणितज्ञ हैरान रह गए ।


रामानुजन को विशेष रूप से संख्या सिद्धांत, अनंत श्रेणियां, सतत भिन्न, पार्टीशन फंक्शन और गणितीय विश्लेषण में उनके मौलिक कार्यों के लिए जाना जाता है। उनका जीवन और कार्य आने वाली पीढ़ियों को यह सिखाता है कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं है ।


इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर अजीत सिंह, प्रबंधक डाक्टर भीष्म सिंह प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार पांडेय सहित स्कूल के सभी अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top