अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एसजेपीयू की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

Kamta Prasad Chaurasiya
0




कौशाम्बी। 

अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 1 बजे किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 की धारा 107 के अंतर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) की मासिक समीक्षा/समन्वय बैठक दुर्गा भाभी सभागार, पुलिस कार्यालय कौशाम्बी में आयोजित की गई।

ज्ञात हो कि बैठक में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह, प्रभारी AHTU, प्रभारी SJPU, महिला सेल में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, जनपद के समस्त थानों में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं सहायक बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के सदस्य, बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर तथा चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह की रोकथाम एवं पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामलों में SBR भरने, फॉर्म-A एवं फॉर्म-B को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त जनपद में गुमशुदा बच्चों से संबंधित पंजीकृत एवं लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, जे.जे. एक्ट से संबंधित शासनादेशों/निर्देशों के प्रभावी अनुपालन तथा जनजागरूकता अभियान संचालित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top