कौशाम्बी।
शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में चायल तहसील का परिसर आमजन की उम्मीदों से भरा दिखाई दिया। क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह एवं उपजिलाधिकारी चायल अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई करते हुए एक–एक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना। जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने भूमि विवाद, राजस्व प्रकरण, स्थानीय समस्याओं तथा प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी शिकायतें अपने प्रार्थना-पत्रों के माध्यम से अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया, जिससे फरियादियों के चेहरों पर संतोष दिखा। शेष प्रकरणों पर संवेदनशीलता व पारदर्शिता के साथ न्याय सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को संयुक्त टीम बनाकर शीघ्र, निष्पक्ष एवं तथ्याधारित जांच करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
सीओ अभिषेक सिंह ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान ही प्रशासन का वास्तविक लक्ष्य है, और हर शिकायत का समयबद्ध निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है।
वहीं एसडीएम अरुण कुमार ने आश्वासन दिया कि किसी भी पीड़ित की समस्या लंबित नहीं रहने दी जाएगी।
रिपोर्ट- कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया


