एसपी राजेश कुमार के रणनीति से अपराधियों के हौसले होते कमजोर, सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट का 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश 5 अपराधी गिरफ्तार तीन को मूठ भेड़ में लगी गोली

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 


कौशाम्बी।

जब कौशाम्बी की कमान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार जैसे तेजतर्रार, दृढ़ और अपराधियों के लिए खौफ का नाम माने जाने वाले अधिकारी के हाथों में हो, तब कोई भी अपराधी जिले की सीमा पार करना तो दूर सोच भी नहीं सकता। सुनार से हुई लूट की इस वारदात में SP की रणनीति इतनी सूक्ष्म, तेज और प्रभावी थी कि अपराधियों के पास भागने का रास्ता ही नहीं बचा।

वारदात  और उसके तुरंत बाद SP की एक्शन मोड एंट्री

दिनांक 19-11-2025 को भगौतीगंज निवासी सुनार अंशु सोनी से बिन्नई मोड़ पर बोलेरो सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर सोने चांदी के जेवरों से भरा बैग लूट लिया। वारदात की सूचना मिलते ही SP राजेश कुमार ने सबसे पहले जिले की सारी सीमाएं सील कराई फिर SOG,सर्विलांस,थाने सभी को एक ही कमांड में जोड़ा ओर खुद मॉनिटरिंग संभाली

अपराधियों की गतिविधियों को मिनट दर मिनट ट्रैक कराया यह SP की तेज समझ और त्वरित निर्णय क्षमता ही थी कि गैंग 24 घंटे तक सीमा नहीं पार कर सका।

SP की मास्टर प्लानिंग, सर्च ऑपरेशन ने बदमाशों का चैन छीन लिया

SP के हाई-अलर्ट आदेश के बाद CCTV फुटेज, तकनीकी सर्विलांस,मुखबिरों की तैनाती करते हुए गाड़ियों की

नाकाबंदी कर बॉर्डर सील के बाद पूरे जिले में ऐसा घेरा बना कि बदमाश चित्रकूट जाने का रास्ता ही नहीं ढूंढ पाए।

 SP की प्लानिंग ने बदमाशों को पकड़वा दिया

मुखबिर ने सूचना दी कि संदिग्ध बोलेरो जुगराजपुर गांव के आसपास घूम रही है।

SP के सटीक निर्देश पर सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह,पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह,एसओजी, सर्विलांस टीम,चौकी प्रभारी तिलहापुर दिलीप सिंह पलक झपकते मौके पर पहुंचीं। बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे, फिर दामिन तलरी तालाब के पास चारों ओर से पुलिस ने घेर लिया। बोलेरो में मौजूद तीन बदमाश पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए अलग अलग दिशा में भागे, लेकिन पुलिस ने बहादुरी से जवाबी फायर

किया,तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी ,दो बदमाश बोलेरो से ही गिरफ्तार, पांचों बदमाश चंद मिनटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह

कार्रवाई कौशाम्बी पुलिस की सटीक ट्रेनिंग, गजब की टीमवर्क और SP राजेश कुमार की प्रखर लीडरशिप का नतीजा है। सभी बदमाशों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि सराय अकिल के सुनार से वही पाँचों ने लूट की थी। उन्होंने यह भी माना कि SP की कड़ी चेकिंग के कारण वे सीमा पार नहीं कर सके।

भारी बरामदगी SP की टीम ने क्रैक डाउन कर, ली सफलता

बदमाशों के पास लूटा हुआ सामान बरामद लूटा गया पूरा सामान  बैग, बोलेरो वाहन,3 अवैध तमंचे,6 जिंदा कारतूस,7 खोखा,₹2230 नगद बरामद करते हुए घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य सुरक्षित किए गया ल।



रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top