राम सजीवन सिंह पी0 जी0 कालेज जयंती पुर मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, टापर विद्यार्थियों क़ो किया गया सम्मानित

Kamta Prasad Chaurasiya
0




 

कौशाम्बी 

राम सजीवन सिंह पी जी कॉलेज  मे  धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक डाक्टर जितेंद्र सिंह  व प्रिसिंपल डाक्टर निधि श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और सभी शिक्षकों    व विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज क़ो जय हिंद जय भारत के जय घोस के साथ नमन किया l

इस अवसर पर प्रबंधक डाक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा  जिनके बलिदान से हमें यह आजादी मिली है  उनको भुलाया नहीं जा सकता वो सदैव हम सब के दिलो मे मार्गदर्शक रूप मे विराजमान रहेंगे हम सब क़ो मिलकर राष्ट्र निर्माण मे लगने की जरुरत है यही हमारी सच्ची राष्ट्र भक्ति होंगी l

अपने सम्बोधन मे प्रिंसिपल डाक्टर निधि श्री वास्तव ने मिली आजादी क़ो सदुपयोग करने और राष्ट्र के प्रति सबको समर्पित रहने एवं विद्याथियो से हर क्षेत्र में कुशल बन कर भारत का नाम विश्व मे प्रथम करने का आववाहन किया l

इस दौरान कॉलेज के टापर विद्यार्थियों क़ो सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम के समापन पर सभी लोगो ने लड्डू खिला कर एक दूजे क़ो स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी l

ज्ञात हो की इस दौरान डा0 रविंद्र सिंह, डा0अजीत यादव, डा0 अनुराधा राय, उमाकांत भार्गव, कुलदीप सिंह,दिलीप चन्द्र, किशन सिंह, रिषिका मिश्रा, अनिल पाल, श्याम सुन्दर यादव शत्रुधन सिंह, विवेक सिंह, संजीव केशरवानी, इशांत सोनी, संदीप सिंह, रोहित मिश्रा, अरविन्द दिवाकर सहित काफ़ी संख्या मे विद्यार्थी मौजूद रहे l


रिपोर्ट - कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया (uplive 18.in news )

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top