कौशाम्बी
चौरसिया समाज कौशाम्बी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष झल्लर प्रसाद चौरसिया के आवास मँझनपुर मे आयोजित की गयी जिसमे उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ आगामी नाग पंचमी महोत्सव क़ो लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमे कार्यक्रम की रुपरेखा एवं प्रोग्राम स्थल का चयन किया गया l
आपसी विचार विमर्श. के उपरांत यह निश्चित हुआ की अबकी बार नाग पंचमी महोत्सव दिनाँक 29 जुलाई 2025 दिन मंगलवार क़ो सुबह 10 बजे से 12 बजे के मध्य आयोजित होगा यह भी निश्चित हुआ की नाग पंचमी प्रोग्राम निश्चित समय 10 बजे शुरू हो जायेगा जिसका समापन दोपहर 12 बजे हो जायेगा l
चौरसिया समाज कौशाम्बी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समाज के सभी लोगो से हाथ जोड़ 🙏🙏 कर विनम्र विनती की है की सभी माताए, बहने, भाई लोग निश्चित समय पर अपने इस उत्सव मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुँच कर अपने समाज के महा उत्सव की शोभा बढ़ाये l
ज्ञात हो की इस दौरान अर्जुन चौरसिया, अयोध्या प्रसाद चौरसिया, झल्लर प्रसाद चौरसिया, राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, बालक चौरसिया, छोटे चौरसिया, वीरेन्द चौरसिया,राम सुमेर चौरसिया, कामता प्रसाद चौरसिया खगेश चौरसिया सहित काफ़ी संख्या मे समाज के लोग मौजूद रहे l
कार्यक्रम स्थल का पता👉
झल्लर प्रसाद चौरसिया का निज निवास स्थान मँझनपुर सिराथू रोड नियर परिवाहन दुर्घटना न्यायलय मँझनपुर कौशाम्बी
रिपोर्ट - कामता प्रसाद चौरसिया