14 जुलाई क़ो आयोजित होगा मँझनपुर डायट मैदान मे एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला, कई कम्पनिया करेगी प्रतिभाग, बरोजगार उठाये लाभ

Kamta Prasad Chaurasiya
0



कौशाम्बी।

 डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में डीएम ने कहा कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 14 जुलाई, 2025 को डायट परिसर मंझनपुर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

ज्ञात हो कि इस वृहद रोजगार मेले में 30 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों जैसे – गौतम सोलर प्र्रा0 लि0, डिक्सन प्रा0 लि0, प्रणव प्रा0 लि0, सन्डेम विकास इण्डिया प्रा0 लि0, पी0आई0सी0एल0 प्रा0 लि0, फियाम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड , आईएफबी आॅटोमोटिव प्रा0 लि0, यजाकी इण्डिया, सता विकास इण्डिया प्रा0 लि0, टाटा मोटर्स, एसआईएस सिक्योरिटी प्रा0 लि0, जीडीएक्स सिक्योरिटी लि0, ग्रो फास्ट आॅग्रेनिक प्रा0 लि0, शिव शक्ति बायोटेक्नोलाॅजी लि0, इंक मैन्यूफैक्चरिंग प्रा0लि0, एसआई इण्टरपैक प्रा0 लि0, जीएमआर विजन इण्डिया, एफईआईपीएस प्रा0लि0, इण्टरनेशनल सोशल वर्कर एशोसियेशन, गुडविल इण्डिया मैनेजमेन्ट ग्रुप आॅफ कम्पनी, बेस्टकोकी आॅटोमोटिव प्रा0 लि0, क्यूएच टैबलरर्स लिमिटेड, फुरकावा मिण्डा इलेक्ट्रिक प्रा0 लि0, इत्यादि के द्वारा 2500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष जनपद के बेरोजगार युवक व युवतियों के चयन की कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने अपील की है कि जनपद के इच्छुक युवक व युवतियाँ अपने शैक्षणिक अभिलेखों व रिज्यूम के साथ उक्त आयोजित रोजगार मेलें में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं।

इस अवसर पर एडीएम शालिनी प्रभाकर, एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह, डायट प्राचार्या निधि शुक्ला, पशु चिकित्साधिकारी, जिला कौशल प्रबन्धक दीपक मौर्या, जिला कौशल प्रबन्धक योगेन्द्र कुमार शुक्ला, उपायुक्त उद्योग कृष्ण कुमार अमर, वरिष्ठ सहायक सेवायोजन  विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top