कौशाम्बी
मामला सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के बेनीराम कटरा चौकी स्थित बेनी राम कटरा का है जहाँ पर भारत लाल साहू पुत्र इन्द्र पाल चौराहे पर पान की दुकान चलाते है भारत लाल साहू पुत्र इंद्र पाल शनिवार की दोपहर को दुकान पर बैठे थे तभी कुछ लोग आए दुकान से पानी की बोतल लिया और सामान भी लिया जब जाने लगे दुकानदार ने पैसा मांगा तो दबंग ने भारत लाल साहू को लात घूसे से बेरहमी से पीटा है मौके में बढ़ती भीड़ देखकर के हमलावर भाग गये दूसरे दिन ज़ब भारत लाल दुकान पर बैठे थे की अचानक मोटर सइकिल सवार हमलावारो ने उनपर गोली चला दी गलीमत ये रही की गोली दुकान की दीवार मे लगी हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई दिनदहाड़े भरी बाजार में मारपीट की घटना उसके बाद जान लेवा हमला एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि हमलावारो का हौंसला कितना बढ़ गया है जिनको पुलिस का जरा भी भय नहीं ज़ब की बेनीराम कटरा मे पुलिस चौकी मौजूद है प्राप्त सूचना केनुसार हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है l
रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया