कौशाम्बी।
पुलिस लाइन जनपद कौशाम्बी के मनोरंजन कक्ष में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस विभाग की ओर से आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 में चयनित 253 अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग की। इस अवसर पर सिंह ने जानकारी दी कि चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक 15.06.2025 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जनपद लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने वाले हैं।
ब्रीफिंग के दौरान, जनपद के क्षेत्राधिकारी लाईन/आरटीसी नोडल अधिकारी जनेश्वर प्रसाद पांडे, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी एवं आईटीआई व पीटीआई के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस आयोजन के जरिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
यह नियुक्ति पत्र कार्यक्रम युवाओं के लिए एक अहम अवसर है, जो उन्हें राज्य पुलिस बल का हिस्सा बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का मौका देगा।
रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया