खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कारखाने मे छापेमारी कर बिना लाइसेंस चल रहे कारखाना को बंद कराया

Kamta Prasad Chaurasiya
0



कौशाम्बी समाचार -

 कौशाम्बी : जिले में सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को सैनी कोतवाली क्षेत्र में टांडा रोड, अझुवा स्थित सेवई/सुतफेनी निर्माण कारखाने पर छापेमारी कर कार्यवाही की ।कारखाना बिना लाइसेंस के ही संचालित किया जा रहा था । कारखाने के संचालक को लाइसेंस लेने तक निर्माण कार्य बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं ,और तत्काल सभी शर्ते पूरी करते हुए लाइसेंस के लिए आवेदन करने के भी निर्देश दिए गए ।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कारखाने में निर्माण कार्य मे प्रयुक्त रिफाइंड पाम तेल व वनस्पति का नमूना गुणवत्ता के संदेह होने पर संग्रहित किया गया है,साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक इन पदार्थों का प्रयोग न करने के निर्देश देने के साथ इन खाद्य पदार्थो को सीज़ भी किया गया है और नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है, जांचोपरांत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी के दौरान अझुवा बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा ।


रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top