एसपी कौशाम्बी द्वारा क़ी गयी अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित

Kamta Prasad Chaurasiya
0



कौशाम्बी। बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।  

       ज्ञात हो कि गोष्ठी में एसपी द्वारा जनपद में बीएनएस,बीएनएसएस,अधिनियम,महिला संबंधी अपराध,एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई । इसी क्रम में लम्बित एस0आर0/एस0एस0आर0/एल0एस0आर0 केस से संबंधित वांछित अभियुक्तों, जिलाबदर अपराधियों,टॉप-10 अपराधियों एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में गहन समीक्षा करते हुए  गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही लंबित विवेचनाओं के समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रिवेन्टव कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । साथ ही अपराधों पर रोकथाम हेतु रात्रि में जनपद के चिन्हित स्थानों पर नाकाबन्दी की कार्यवाही लगातार कराये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया । 

तत्पश्चात न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, बीडब्लू, एनबीडब्लू एवं नोटिस की तामीला की समीक्षा की गयी जिसमें लंबित आदेशिकाओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में बरामदगी हेतु शेष अपहृत/गुमशुदा की गहन समीक्षा करते हुए टीमें गठित कर बरामदगी हेतु ठोस कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया। शासन की प्राथमिकता के दृष्टिगत सी0एम0 डैशबोर्ड से सम्बन्धित प्रकरणों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया गया ताकि जनपद कौशाम्बी की अपेक्षित रैंकिंग बनी रहे ।  

     तत्पश्चात द्वारा आई0जी0आर0एस0 से संबंधित शिकायतों का समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया गया। समीक्षा के दौरान ITSSO PORTAL पर लम्बित पोक्सो/ बलात्कार के अभियोगों एवं आपरेशन कनविक्शन के अन्तर्गत पैरवी हेतु चिन्हित मुकदमों की समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

     जनपद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट वीडियों कान्फेंसिंग कक्ष निर्मित किया गया है जिसमें साक्षियों द्वारा वी0सी0 के माध्यम से साक्ष्य देने हेतु समस्त सुविधाए उपलब्ध करायी गयी है। द्वारा जनपद के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबंधित जनपद के पैरोकार से संपर्क स्थापित कर VC के माध्यम से साक्ष्य देने हेतु निर्देशित किया गया ।  

          तत्पश्चात द्वारा ई सम्मन प्रणाली के अंतर्गत माननीय न्यायालय से प्राप्त ऑनलाइन सम्मन/आदेशिका आदि को थाना स्तर से समयबद्ध आवंटन करते हुए बीट आरक्षी द्वारा तामीला करने के संबंध में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर से प्रशिक्षिण दिलाया गया । ताकि माननीय न्यायालय से प्राप्त सम्मन को शत प्रतिशत थाना स्तर से संबंधित को आवंटित करते हुए बीट आरक्षियों द्वारा समयबद्ध तमिला सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिए गए।

अपराध गोष्ठि में द्वारा क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के माध्यम से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं समस्त विवेचकों को ( जरिये VC ) ई साक्ष्य एप का प्रशिक्षण दिलाया गया इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने विवेचकों से समस्त विवेचनाए ई-साक्ष्य के माध्यम से संचालित करेंगे । 

तत्पश्चात द्वारा ई ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत अपेक्षित कार्यवाही की समीक्षा करते हुए पुलिस मुख्यालय एवं जनपद स्तर से निर्गत आदेश निर्देश एवं सूचनाओं को इलेक्टॉनिक  माध्यम से शत प्रतिशत प्रेषित किए जाने हेतु ई ऑफिस सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के चरित्र सत्यापन के सम्बन्ध में द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी थाना प्रभारी चयनित अभ्यर्थियों के चरित्र सत्यापन अविलम्ब कराते हुये जनपद के प्रधान लिपिक कार्यालय को प्रेषित करें । चरित्र सत्यापन में कोई शिथिलता न बरती जाये । 

 अपराध समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित सभी शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।



रिपोर्ट: कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top