डीएम एवं एसपी ने तहसील चायल मे सुनी जन शिकायते दिये सम्बन्धित अधिकारियो को गुणवत्ता पूर्ण व समयन्तर्गत निस्तारित करने के आदेश

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

 कौशाम्बी। जनपद के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। 

             ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 

             समाधान दिवस में शिकायतकर्ता पिन्टू पुत्र स्व0 लवकुश निवासी ग्राम-भगवनापुर तहसील व परगना चायल द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि गॉव के गन्दे पानी की निकासी के लिए हो रहें नाले के निर्माण कार्य में ग्राम प्रधान द्वारा हीला-हवाली एवं लापरवाही बरती जा रही है, जिससे ग्रामवासियों के घरों का गंदा पानी निकलने में समस्या हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी चायल को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता अमृत लाल पुत्र गोपी चमार निवासी मखऊपुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी द्वारा प्रार्थना देकर अवगत कराया गया कि प्रार्थी के नाम पट्टे की भूमि आवंटित हुई थी, जिस पर अभी तक कब्जा नहीं प्राप्त हुआ है एवं गांव के ही दबंग व्यक्तियों द्वारा उस पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराने की कोशिस की जा रहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।  

            तहसील मंझनपुर में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील सिराथू में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।      

    इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आकाश सिंह एवं राहुल देव भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार तथा जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 



रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top