कौशाम्बी। पुलिस महानिरीक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा चलाए जा रहे हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के मद्देनजर व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक करारी विनीत कुमार सिंह नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत करारी थाना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और लंबा आपराधिक इतिहास रखने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गुफरान पुत्र विक्कन, निवासी ग्राम सालेपुर थाना करारी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी करारी पुलिस टीम द्वारा अमुवा तिराहा, पिपरी कुण्डी रोड के पास मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई। पुलिस द्वारा समय लगभग 9:50 बजे की गई घेराबंदी के दौरान गुफरान को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
उ0नि0 जितेन्द्र सिंह
का0 भोला कुमार
का0 नितेश बघेल
गुफरान को तत्काल हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया l
पुलिस अधीक्षक ने कौशाम्बी राजेश कुमार ने टीम क़ी सराहना क़ी तथा अपराधियों के खिलाफ अभियान को और अधिक तेज करने के निर्देश दिये l
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया