कौशाम्बी समाचार
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में मनरेगा/स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की गई।
ज्ञात हो कि बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विस्तृत समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन करें, जिससे गरीब परिवारों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की नियमित साप्ताहिक बैठक करते हुए उनको नियमित साप्ताहिक बचत, आन्तरिक लेनदेन, साप्ताहिक ़ऋण वापसी एवं अभिलेखों का नियमित रख-रखाव के सम्बन्ध में जानकारी दी जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यां के बीच आन्तरिक लेन-देन में बढ़ावा देने, समूह की सदस्यों की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने एवं समूह के सदस्यों के बीच अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए धनराशि समय से उपलब्ध करायी जाय।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना दिया गया है, उन आवासों को माह मार्च तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश परियोजना निदेशक को दियें।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को कहा कि आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत सुनिश्चित किया, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्हांने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को स्वयं देखकर उनका निस्तारण करें, किसी भी स्तर पर शिकायतों को लम्बित न रहनें दें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव एवं सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं सदस्यगण सहित अन्य सम्बधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया


