होली रमजान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशाशन सतर्क

Kamta Prasad Chaurasiya
0




कौशाम्बी। आगामी त्यौहार होली और रमजान के दृष्टिगत जनपद कौशाम्बी में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी के साथ मिलकर थाना पश्चिम शरीरा अंतर्गत कस्बा पश्चिम शरीरा में पैदल गस्त किया । 

ज्ञात हो कि इस दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय निवासियों से संवाद करते हुए उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि सभी नागरिक सुरक्षित महसूस करें और त्यौहार का आनंद बिना किसी चिंता के ले सकें।"

पैदल गस्त के दौरान होलिका दहन स्थल का भी निरीक्षण किया गया। बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि त्यौहार के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे त्यौहार के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस प्रकार की सक्रियता से जनपद में शांति और सौहार्द बनाए रखने में मदद मिलेगी।


रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top