चायल तहसील मे लेखपाल संघ का चुनाव हुआ सम्पन्न

Kamta Prasad Chaurasiya
0





चायलकौशाम्बी l जनपद के चायल तहसील में लेखपाल संघ का चुनाव आज कुशल पूर्वक संपन्न हो गया कड़े मुकाबले के बीच रितेंद्र सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी  पवन राय को 6 मत तो वही योगेंद्र सिंह को 5 मत ही प्राप्त हुये ।चुनाव अधिकारी ज्ञान सिंह पाल के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सहायक अधिकारी ज्वाला सिंह, जिला मंत्री पद्मेश कुमार शुक्ला, जिला उपमंत्री विपिन और कोषाध्यक्ष की मौजूदगी में मतगणना संपन्न हुई।

मंत्री पद पर दीपक सिंह लेखपाल ने शानदार जीत दर्ज की, उन्हें 23 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोविंद कुमार को 13 मतों से संतोष करना पड़ा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशी प्रसाद सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए तो कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पद  रबी सिंह लेखपाल ने जीत दर्ज की उप मंत्री निर्दोष कुमार कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आय-व्यय निरीक्षक राजेश्वर सिंह ने जीत दर्ज करते हुए सभी सहयोगियों का आभार जताया और लेखपालों के हितों की रक्षा के लिए सभी कार्य करने का आश्वासन दिया इस चुनाव के नतीजे संघ के भविष्य को नई दिशा देगे सभी की निगाहें अब नई कार्यकारिणी पर टिकी हुईं है जिससे कर्मचारियों को और बेहतर सुविधाएं एवं नीतिगत सुधारो की उम्मीद है l


रिपोर्ट - कामता प्रसाद चौरसिया 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top